Maharajganj

एसपी ने लिया लेहड़ा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन पुलिस कप्तान द्वारा मां लेहड़ा देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस प्रबंधन का जायजा लिया गया।इस दौरान तैनात पुलिस बल को उन्होंनेआवश्यक दिशा निर्देश दिया। मेला क्षेत्र में कहीं भी भीड़ एकत्रित न हो सके ।नवरात्रि के प्रथम दिन दूर दूर से आए दर्शनार्थियों ने मां लेहड़ा देवी के सुगम और सुरक्षित दर्शन किया।  क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज, प्रभारी निरीक्षक फरेंदा, प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर,थानाध्यक्ष महिला थाना मय पुलिस बल के 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे।  आने वाले दर्शनार्थियों ने मां लेहड़ा देवी के सुगम और सुरक्षित दर्शन किए तथा पुलिस की व्यवस्था को सराहा।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील